इंदौर। बेखौफ लुटेरे ने रविवार रात 61 वर्षीय कल्पना सक्सेना से पर्स छीन लिया। कल्पना के पर्स न छोड़ने पर बदमाश 20 फीट तक दौड़ाता ले गया। बदमाश के झटका देने पर कल्पना उछलकर मुंह के बल गिरी और बदमाश पर्स लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।
ग्रीन वैली अपार्टमेंट कनाड़िया रोड़ निवासी कल्पना जय सक्सेना रात करीब पौने नौ बजे घर से पैदल आलोक नगर गार्डन में गरबा देखने जा रही थी। उनके हाथ में ग्रे रंग का पर्स था। जैसे ही वे गार्डन के समीप पहुंचीं, बाइक से आए बदमाश ने पर्स छीनना चाहा। उन्होंने पर्स नहीं छोड़ा और बदमाश करीब 20 फीट तक दौड़ाता ले गया। आखिरी में कल्पना असंतुलित होकर मुंह के बल गिर गई और बदमाश पर्स लेकर भाग गया।
घटना के वक्त क्षेत्र में मार्च निकाल रही थी पुलिस
जिस वक्त लूट की घटना हुई पुलिस अधिकारी एरिया डोमिनेशन मार्च निकाल रहे थे। कनाड़िया और खजराना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स, एटीएफ और थानों का बल इलाके में ही भ्रमण कर रहा था। कल्पना के मुताबिक, पर्स में मोबाइल, रुपये, चांदी की बांसुरी रखी हुई थी।
महिला से स्कूटी लूटने की कोशिश, लोगों ने बदमाश को पकड़ा
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में भी रविवार को लूट का प्रयास हुआ। एक बदमाश ने महिला से स्कूटी लूटने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए और बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, घटना लोकमान्य नगर में हुई है। पुलिस ने शेखर बापट निवासी लोकमान्य नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपित संजय रामभरोसे जाट निवासी झोपड़पट्टी के खिलाफ केस दर्ज किया है।