रतलाम। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जावरा में भाजपा ने एक बार डॉ.राजेन्द्र पांडेय को उम्मीदवार बनाया है और रिकार्ड तोड़ते हुए पाण्डेय छटी बार पार्टी के उम्मीदवार बने हैं। पार्टी ने जैसे ही राजेंद्र पाण्डेय का टिकट तय किया समर्थक उन्हे बधाई देने पहुंचे और उनका स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की।
इधर सिंधिया खेमे के केके सिंह कालूखेड़ा को टिकट नही मिलने पर खेमे से जुड़े नेताओं,कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई। तो वहीं अब कई कार्यकर्ता अगली रणनीति को लेकर मंथन करने लगे हैं। बता दें कि भाजपा ने लगातार छटवी बार जावरा से डॉ. राजेन्द्र पांडेय पर भरोसा जताया है।
टिकिट मिलते ही विधायक निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। स्वागत में वे लोग भी दिखे जो पिछले कुछ समय से डॉ. राजेन्द्र पांडेय से दूरियां बनाए हुए थे। वहीं पाण्डेय ने कहा कि राजनीति निरंतर सेवा का कार्य है विधायक बनने और प्रदेश में सरकार बनने के बाद मंत्री की बात पूछी तो पांडेय द्वारा कहा गया कि मंत्री बनाने में संघठन सर्वोपरि होता है और हमारे संघठन की निर्धारित व्यवस्था है वह जैसा मान्य करें, आंकलन करें, मूल्यांकन करें और तत्कालीन समय में होने वाली या आगामी समय में होने वाली जो परिस्थितियां रहें उन परिस्थितियां अनुसार जो होना हो बह स्वागत योग्य है।