इंदौर। बिजासन माता मेले में रविवार देर रात करंट से 14 साल की बच्ची की मौत हो गई। करंट झूला झूलते वक्त लगा है। एरोड्रम पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। मेले की अनुमति थी या नहीं स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम करवाया है।
इंदौर में बिजासन मेले की अनुमति थी या नहीं स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम करवाया है।#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh #Naiduniahttps://t.co/Cx0DOVmLaN pic.twitter.com/vtp5Eomfqk
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 23, 2023
करंट लगा यह स्पष्ट नहीं है
टीआइ राजेश साहू के मुताबिक, हादसा हुआ लेकिन करंट लगा यह स्पष्ट नहीं है। अन्य किसी को करंट लगा इसकी जानकारी नहीं मिली है। बच्ची दसवीं में पढ़ती थी।
कनक को घायल अवस्था में इंदौर के साठ फीट रोड़ स्थित अस्पताल ले गए लेकिन यहां से एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया।#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh #Naiduniahttps://t.co/Cx0DOVmLaN pic.twitter.com/0gabAiwsiP— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 23, 2023
सभी पीड़ित ग्रामीण रहवासी है। करंट लगने के बाद भी झूला चल रहा था। पुलिस प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। मौके पर एम्बुलेंस भी नहीं थी। ऐसे में बड़ी घटना भी हो सकती थी।