शाजापुर। जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में 26 अक्टूबर का नामांकन फार्म जमा करेंगे। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस ने शुजालपुर सीट को होल्ड पर रखा है। यहां से किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है, लिहाजा वह नामांकन कराएंगे। हालांकि कांग्रेस द्वारा जारी सूची में शुजालपुर सीट से रामवीर सिंह सिकरवार का नाम प्रत्याशी के रूप में शामिल है।
शुजालपुर में रामवीर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
रामवीर सिंह का नाम सूची में आने के बाद से शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उनको यूपी वाला और दारूवाला बताकर विरोध किया जा रहा है। योगेंद्र सिंह के समर्थक दो बार भोपाल पहुंचकर भी विरोध जता चुके हैं। अब खुद योगेंद्र सिंह आगे आए हैं और उन्होंने वीडियो जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने की बात कही है।
दूसरी ओर कांग्रेस की सूची में प्रत्याशी के रूप में शामिल रामवीर सिंह सिकरवार का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और मुझे प्रत्याशी बनाया है। विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। चंद लोग हैं, जो अपने स्वार्थ के लिए यह बातें कर रहे हैं।
अपने ही बनते हैं शुजालपुर में हार का कारण
शुजालपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की हार का कारण अपने ही बनते हैं। दरअसल, यहां आपसी फूट और कांग्रेस के ही नेताओं के विरोध के चलते कांग्रेस प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ता है। इसके चलते तीन दशक में शुजालपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ एक बार ही जीत सका है। इस बार भी शुजालपुर सीट पर कांग्रेस में यही स्थिति बन रही है।