नई दिल्ली। अगर आपके कोई बैंक से संबंधित काम अटके हए है तो फटाफट आज ही निपटा ले क्योंकि बैंक में छुट्टियां पड़ने जा रही है। बता दें नवंबर में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। नवंबर में साप्ताहिक अवकाश के आलावा 9 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। नवंबर 2023 में 1 नवंबर को करवा चौथ है, उसके बाद दीवाली समेत बड़े त्योहार हैं। लगातार छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है, हालंकि ऑनलाइन सेवाएं सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के काम प्रभावित हो सकते है।
नवंबर की छुट्टियों में करवाचौथ, धनतेरस, रुप चौदस और दिवाली अलावा अन्य त्यौहारों के साथ शनिवार रविवार की छुट्टियां शामिल है। वही नंवबर माह में 4 रविवार पड़ रहे हैं। हर राज्यों के पर्व अलग-अलग होते हैं इसलिए इन छुट्टियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार, राज्य विशेष के आधार पर सभी सार्वजनिक छुट्टियों और कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। क्षेत्रीय छुट्टियाँ राज्य सरकार द्वारा तय की जाती हैं।
– November Bank Holiday List 2023: बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग ले सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
– November Bank Holiday List 2023: UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके अलावा नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
– November Bank Holiday List 2023: क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।