पटना: राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। दरअसल, पिछले दिनों बीपीएससी के द्वारा शिक्षक परीक्षाएं ली गई है। उसमें काफी सारी अनियमिताएं सामने आ रही है, जिसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का गुस्सा चरम पर है।
शिक्षक बहाली रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप
छुट्टी के बाद बीपीएससी कार्यालय के खुलते ही अभ्यर्थियों का पहुंचना लगातार जारी है और अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थी शिक्षक बहाली रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने परिणाम में धांधली के सबूत भी मीडिया के सामने रखा। अभ्यर्थी आयोग के अधिकारियों से रिजल्ट में सुधार की मांग के साथ साथ, कट ऑफ अंक जारी नहीं होने से आयोग पर सवाल खड़े कर रहे है।
इसी बीच छात्र नेता दिलीप ने कहा कि उनके पास कंप्यूटर साइंस के सैकड़ों अभ्यर्थियों का फोन आया कि रिजल्ट में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर साइंस के अलावा माध्यमिक में सोशल साइंस में भी काफी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। गणित विषय में भी गड़बड़ी हुई है और काफी संख्या में बीएड अभ्यर्थी भी प्राइमरी में क्वालीफाई कर गए हैं और उन्हें ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है।