गोरखपुर, डिंडौरी। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मे छत्तीसगढ़ से हाथियों के झुंड ने एक बार फिर प्रवेश कर लिया है। ग्रामीणों कि मानें तो शुक्रवार की शाम हाथियों का झुंड विकासखंड करंजिया के ग्राम चौरादादर नजर पहुंच गया था। यहाँ पर जंगल से लगे किसान जनोहर पिता सुंहर पेन्दो के घर के साथ खेत की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में तैयार खड़ी हैं धान की फसल प्रभावित हुई है।
हाथियों की आमद से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में
हाथियों की आमद से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं। झुंड में छह हाथी हैं, जिसमें पांच वयस्क और् एक् बच्चा शामिल है। लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अचानकमार के जंगल से चढ़कर हाथी मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश किए। शनिवार की सुबह हाथियों का झुंड वापस छत्तीसगढ़ जाना बताया जा रहा है।
लगातार हो रही हाथियों की आमद
उल्लेख है कि पिछले कुछ वर्ष से लगातार हाथियों का झुंड जिले के समनापुर, बजाग और करंजिया के वनो मे विचरण करने आ रहे है। पूर्व मे भी हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के खेतो मे लगी फसल सहित मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया था।