लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुगबुगाहट तेज, सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के समर्थन में लगाए ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के पोस्टर
आज पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में “अब दिल्ली दूर नहीं” के पोस्टर लगाए गए। आज दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी अखिलेश यादव की पीडीए साइकिल यात्रा। साइकिल यात्रा के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाये गये थे। यह पोस्टर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों के बीच आया है। साइकिल यात्रा का कार्यक्रम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से शुरू होगा। यह जनेश्वर मिश्र पार्क में समाप्त होने से पहले कबीरपुर, इकाना स्टेडियम, पुलिस मुख्यालय और अन्य स्थानों को कवर करेगा। यात्रा में अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के समर्थन में लगाए गए ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के पोस्टर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले, पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में पार्टी मुख्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को “भविष्य के प्रधान मंत्री” के रूप में चित्रित करने वाले कई पोस्टर लगाए गए थे। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को है, लेकिन अपने नेता के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं। आज, पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मना रहे हैं।
‘सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन जाता’
आपको बता दें कि अखिलेश यादव को ‘भावी पीएम’ बताने वाले होर्डिंग्स पर त्वरित जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए, अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी किसी का भी पोस्टर लगा सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बन सकता है। सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है।
इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड विश्व कप क्रिकेट मैच में शामिल हुए अखिलेश यादव
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ के नए इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड विश्व कप क्रिकेट मैच में शामिल हुए। एक्स पर एक पोस्ट में, यूपी के पूर्व सीएम ने यह दावा करते हुए श्रेय लिया कि स्टेडियम उनके प्रशासन के तहत बनाया गया था। सपा सरकार ने न केवल इस स्टेडियम का निर्माण कराया, बल्कि रोजगार और राजस्व के नए रास्ते भी खोले। इससे राज्य में खेलों को भी बढ़ावा मिला। होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और रेस्तरां अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी की चर्चा हो रही है।