बालाघाट। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका मिशन लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेंद्र सोनवाने काे 3500 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा लालबर्रा की शीतला माता आजीविका स्व-सहायता समूह की सचिव राजेश्वरी पंचेश्वर से चार हजार रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद बात 3500 में तय हुई।
स्व सहायता समूह से मतदान कर्मियों के चाय-नाश्ता, भोजन के लिए पैसे मांगे थे
लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान दल के लिए चाय-नाश्ता, भोजन बनाने की जिम्मेदारी शीतला माता आजीविका स्व सहायता समूह को दी गई थी। समूह की महिलाओं ने मतदान दल को चाय-नाश्ता व भोजन का वितरण किया था, जिसका बिल 57 हजार 700 रुपये था। विभाग द्वारा स्व सहायता समूह के बैंक खाते में उक्त राशि का भुगतान कर दिया गया, लेकिन सहायक प्रबंधक नरेंद्र सोनवाने द्वारा स्व सहायता समूह की सचिव राजेश्वरी पंचेश्वर निवासी ग्राम पनबिहरी लालबर्रा से भुगतान दिलाने के एवज में उपहार स्वरूप चार हजार रुपये की मांग की जा रही थी।
लोकायुक्त की कार्रवाई
सचिव ने जबलपुर स्थित लोकायुक्त पुलिस के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया। ट्रैप दल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक प्रबंधक व सचिव के बीच बातचीत की रिकार्डिंग कराई। इसमें सहायक प्रबंधक द्वारा चार हजार रुपये उपहार स्वरूप मांगने की बात सामने आई। इसके बाद 500 रुपये कम करते हुए आरोपित द्वारा 3500 रुपये देने की बात कही गई। गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से सचिव द्वारा राशि देते ही ट्रैप दल ने आरोपित नरेंद्र सोनवाने काे रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। ट्रैप दल में निरीक्षक रेखा प्रजापति के अलावा निरीक्षक स्वप्निल दास, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे सहित अन्य टीम शामिल रही।