इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में नौवीं के छात्र ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, घटना प्रतीक ब्रिज की है। 16 वर्षीय अभिजीत विशाल यादव निवासी दूर्गानगर गुरुवार को स्कूल से आया और बिना बताए घर से चला गया। करीब दो बजे खबर मिली कि अभिजीत ब्रिज से कूद गया है। लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
व्यापारी के मोबाइल फोन चुराकर यूपीआइ से निकाले दो लाख रुपये
इंदौर। चाय व्यवसायी को नौकरों ने दो लाख रुपये की चपत लगा दी। आरोपितों ने यूपीआइ के माध्यम से रुपये निकाल लिए। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, फरियादी सोहन रामेश्वर चौहान निवासी भवानी नगर जेल रोड़ पर गोल्डन चाय के नाम से चाय का व्यवसाय करते हैं। आरोपित हरप्रीतसिंह निवासी खंडवा रोड़ और प्रभजोत सिंह उर्फ सोनू दुकान पर काम करते थे।
क्राइम ब्रांच ने की जांच, दूसरा मोबाइल बेच दिया
6 जनवरी को दोनों आरोपित दुकान से गायब हो गए और सोहन के दो मोबाइल भी ले गए। आरोपितों ने भोपाल और दिल्ली से दो लाख 17 हजार रुपये के दो ट्रांजेक्शन किए। कुछ दिनों बाद लौटे और एक फोन सोहन को सौंप दिया। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और गुरुवार को हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने दूसरा फोन बेचना कबूला है।