गोपालगंज=कानून को ताक रख मनमानी पड़ी भारी- भोरे में तीन महावीरी आंखड़ा एवं डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज.
गोपालगंज=कानून को ताक रख मनमानी पड़ी भारी- भोरे में तीन महावीरी आंखड़ा एवं डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज.
अजित श्रीवास्तव
गोपालगंज में रोक के बावजूद महावीरी अखाड़ा मेला में डीजे और अश्लील भोजपुरी गीत बजाना तीन समितियों के सदस्यों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में 36 नामजद तथा सात सौ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज क़ी गई है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों पर एफआईआर दर्ज होने से समिति के सदस्यों में हड़कंप मचा हुआ है.
दस दिन पहले सभी समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष ने की थी बैठक
महावीरी मेले से करीब 10 दिन पहले थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने लामीचौर बाजार में अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों के साथ बैठक कर डीजे नहीं बजाने की अपील क़ी थी. लेकिन थानाध्यक्ष की बात को ताक पर रख अखाड़ा समितियों ने अपनी मनमानी क़ी इसमें कुछ समितियों ने खुल कर डीजे पर भोजपुरी गीत बजाए. इस मामले में तीनों आंखडा संचालकों पर तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. पहली प्राथमिकी सारण नहर प्रमंडल भोरे के कनीय अभियंता विश्वभर कुमार ने दर्ज कराई है, जिसमें लामीचौर मौजे गांव के इंद्रजीत राय, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक बैठा, संदीप सिंह सहित 12 नामजद एवं 200 अज्ञात, दूसरी प्राथमिकी कनीय अभियंता चंदन कुमार ने दर्ज कराई है जिसमें लामीचौर पश्चिम टोला के स्वामीनाथ भगत, शंभू सिंह, अजय कुमार, अंकुर अंसारी, राजेंद्र भगत सहित 12 नामजद एवं 200 अज्ञात वहीं तीसरी प्राथमिकी भोरे थाने के सहायक अवर निरीक्षक विश्वंभर मांझी ने दर्ज कराई है जिसमें शिवनाथ सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, नंदलाल सिंह, राकेश बरनवाल, शंभू बरनवाल सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही तीनों पूजा समितियों के डीजे जप्त कर लिए गए हैं.
क्या कहते है एसपी.
वही इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात से बात क़ी गई तो उन्होने बताया क़ी भोरे के लामीचौर में महवीरी आंखा ड़ा समितियां के दौरा क़ानून को ताक पर रख मनमानी क़ी गई है. जिसको लेकर तीन अखाडा संचालक और डीजे संचालको पर करवाई क़ी गई है. आगे भी क़ानून तोड़ने वालो पर करवाई जारी रहेगी.