Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट से दाखिल किया नामांकन, पत्नी और बेटा भी रहे मौजूद
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस सीट से 1999 से अशोक गहलोत लगातार जीतते आए हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 63 फीसदी वोट मिले थे।
बहन का लिया आशीर्वाद
नामांकन दाखिल करने से पहले गहलोत ने अपनी बड़ी बहन विमला देवी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। नामांकन दाखिल करने के दौरान गहलोत की पत्नी और उनके पुत्र साथ थे। कांग्रेस की ओर से आज उम्मेद सिंह स्टेडियम में जनसभा रखी गई है जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर विधानसभा चुनावों के दौरान पैसों को ‘इधर से उधर ले जाने’ और ‘वितरण’ का आरोप लगाया। हालांकि, आरोप लगाते समय गहलोत ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि देश में चुनाव और ईडी की छापेमारी एक साथ चल रही है। ईडी इन चुनावों में ‘धन वितरण’ के लिए रकम इधर से उधर ले जा रही है और भारत के निर्वाचन आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।”