हरिद्वार से जयपुर जा रही बस पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरी, भयानक हादसे में चार लोगों की मौत, 26 घायल
इस हादसे में बस में सवार करीब 24 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद डीएम सहित सभी आला अधिकारी भी मौके पर जायजा लिया। बताया जा रहा है कि हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है। यहां एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। वहीं अब इस हादसे के बाद वहां गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया है।
दौसा के डीएम कमर चौधरी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहा बस हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही थी। हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को मिली तो तत्काल जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया गया।
डॉक्टर ने दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से पांच लोगों के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है