चंडीगढ़ : अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब की तालाश में है तो हो जाए सावधान है। दरअसल, होटल को फाइव स्टार रेटिंग का टास्क देकर ठगों ने एक महीने के भीतर सैक्टर-7 निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी से 30 लाख 94 हजार 648 रुपए की ठगी कर ली। अमृता सिंह ने पैसे मांगे तो ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप पर जवाब देना बंद कर दिया। साइबर सैल ने जांच कर अमृता की शिकायत पर अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज किया है।
सैक्टर-7 निवासी अमृता सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 अगस्त को टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का आफर आया था। मैसेज करने वाले ने फर्म का मालिक बताया और कहा कि कुछ घंटे काम कर 2500 से 5800 रुपए तक कमाए जा सकते हैं। उन्होंने पार्ट टाइम जॉब करने। के लिए हां कर दी। थोड़ी देर बाद एजेंट ने संपर्क किया और ट्रायल वर्क का प्रस्ताव दिया।
कई होटल को फाइव स्टार रेटिंग का टास्क दे खाते में बोनस के रूप में 700 रुपए डाले गए। महिला रकम जमा करवाती गई और 30 लाख 94 हजार 648 रुपए जमा करवा दिए। जब महिला ने टास्क पूरा करने पर हुई कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा तो जवाब देना बंद कर दिया। अमृता ने बताया कि उसके साथ ठगी की वारदात 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुई।