प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद कनाडाई अधिकारियों ने एयर इंडिया के खिलाफ संभावित खतरों की जांच शुरू कर दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर लोगों को 19 नवंबर से शुरू होने वाली एयरलाइन पर यात्रा न करने की चेतावनी दी थी। एसजेएफ के गुरपतवंत सिंह पन्नून सिख समुदाय से एयर इंडिया का बहिष्कार करने का आह्वान किया था। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कहा, “हम भारत को निशाना बनाने जा रहे हैं, एयर इंडिया से लेकर ‘मेड इन इंडिया’ तक, हम सब कुछ बंद करने जा रहे हैं।”
हर खतरे को गंभीरता से लेंगे- रोड्रिग्ज
गुरुवार को, कनाडाई परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि देश “हर खतरे को गंभीरता से लेता है, खासकर जब यह एयरलाइंस से संबंधित हो।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार विमानन के लिए किसी भी खतरे को बेहद गंभीरता से लेती है। हम ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हालिया खतरों की बारीकी से और अपने सुरक्षा साझेदारों के साथ जांच कर रहे हैं। रोड्रिग्ज ने एक्स पर लिखा, ‘हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
भारत सरकार ने की निंदा
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने कनाडा के समक्ष “आतंकवादी खतरों” का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, “हम इस तरह की आतंकवादी धमकियों की कड़ी निंदा करते हैं। साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, हम कट्टरपंथी और आतंकवादी तत्वों की गतिविधियों पर विदेशी सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं जो हमारे नेतृत्व और हमारे राजनयिकों को हिंसा और डराने-धमकाने के लिए उकसा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, “हम इन सरकारों पर ऐसे चरमपंथी तत्वों को जगह न देने के लिए दबाव डालना जारी रखेंगे।”
पन्नू दुनिया भर में खुलेआम धूम रहा, चिंता का विषय
शीर्ष भारतीय खुफिया सूत्रों के मुताबिक, गुरपतवंत पन्नू की चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। खुफिया सूत्रों ने मुताबिक, ‘एयर इंडिया उड़ान जहां भी उड़ाने भर रही है, हमने प्रमुख शहरों में सभी समकक्षों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए सतर्क कर दिया है। यह बड़ा चिंता का विषय है कि पन्नू दुनिया भर में खुलेआम धूम रहा है और कोई भी देश उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।