गोपालगंज. चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही भोरे पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई.भोरे पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही चोरी की वारदात में शामिल सभी चोरों को उनके घर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया.
बीते 8 नवंबर की देर रात चोरो ने गांव के पांच लोगो को बनाया था निशाना.
चोरी की यह घटना बीते 8 नवंबर की देर रात की है. जब स्थानीय थाना क्षेत्र के मथौली गांव में एक साथ चोरो ने पांच घरों को निशाना बनाया. इस मामले में पीड़त हमीद मियां ने स्थानीय थाने में 9 नवंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.
चोरी के इस वारदात में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक बताया जाता है क़ी मथौली गांव निवासी हमीद मियां के पुत्र रफीक मियां घर में खाना खाने के बाद सोने चले गए इस बीच उन्होंने अपना दोनों मोबाइल फोन बिस्तर के सामने खिड़की पर रख चार्ज में लगा दिया. सुबह जब उनकी नींद खुली तो मोबाइल वहां से गायब था. आसपास के लोगों से जब तक यह पूछताछ करते तब तक उनके पड़ोसी ज्योतिष यादव
ने बताया कि चोरों ने उनका भी मोबाइल फोन उड़ा लिया है
उनके बाद भी गांव के अन्य लोगों को भी निशाना बनाया गया है जिसमें दो और मोबाइल फोन. एक बैटरी और एक महिला के अलमीरा से 5200 सौ रुपए की चोरी की गई है. एक ही रात में जिन लोगों के घर में चोरी की गई उनमें गांव के
ज्योतिष यादव का मोबाइल. हरिशंकर भगत का मोबाइल फोन. वीर बहादुर चौधरी के 12 वोल्ट की बैटरी. आशा देवी के अलमीरा से 5200 सौ रुपए की चोरी की गई है. इस मामले में पीड़ित के शिकायत पर भोरे पुलिस ने प्राथमिक़ी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना के 24 घंटे के अंदर
गांव के ही चार युवकों को चोरी के सभी सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जिन लोगों को पुलिस ने चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है उनमें मथौली गांव निवासी स्वामिनाथ गोड का पुत्र अनिल.भोली मियां का पुत्र आजाद.सुभाष राम का पुत्र पिंटू.
विशुनदेव राम का पुत्र अभिषेक शामिल है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष —
वही कार्रवाई के इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित के द्वारा 9 नवंबर को भोरे थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी शामिल थे. वहीं पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
Kumar.Pradeep. gopalganj