Narak Chaturdashi: नरक चतुर्दशी के दिन काली मिर्च के ये उपाय बदल सकते हैं किस्मत, व्यापार को लगी नजर होगी दूर
नई दिल्ली। दिवाली का पर्व सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। इस पर्व को पांच दिनों तक मनाते हैं। दीवाली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। दीवाली का आखिरी दिन भाईदूज होता है। दीवाली से एक दिन पहले पड़ती है छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है।
छोटी दिवाली वाले दिन लोग घरों के बाहर दीपक जलाते हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा जाता है। ज्योतिष दृष्टि से कुछ उपाय हैं जिनको कर व्यापार में लाभ पाया जा सकता है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार काली मिर्च का उपाय कर व्यापार को बढ़ाया जा सकता है। इन उपायों को कर धन बाधा को भी दूर किया जा सकता है।
नरक चतुर्दशी पर करें काली मिर्च के ये उपाय
नरक चतुर्दशी पर काली मिर्च के पांच दाने लेकर व्यापार स्थल पर जाएं। फिर उन्हें हाथ में लेकर व्यापार स्थल के 11 चक्कर लगा दें। काली मिर्च चौराहें पर जाकर फेंक दें। इस बात का ध्यान रखें कि जब आप चौराहे से लौट रहे होते हैं, तो पीछे मुड़कर न देखें। इस उपाय को करने से व्यापार को जो नजर लगी है वह दूर हो जाएगी।
नरक चतुर्दशी वाले दिन काली मिर्च के कुछ दाने को व्यापार स्थल पर लेकर जाएं। व्यापार स्थल पर रखी तिजोरी में लाल कपड़े में लपेटकर काली मिर्च के उन दानों रख दें। दीवाली वाले दिन लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करें। उसके बाद उन दानों को कपूर के जला दें। काली मिर्च से निकलने वाले धुएं को व्यापार स्थल पर घुमा दें।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’