बिहार के गोपालगंज से फिर एक सनसनी खबर सामने आई है जहाँ जहाँ कर्ज तले दबी महिला ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली है. बीते एक माह पूर्व भी भोरे थाना इलाके में एक बेजोरगार शख्स ने कर्जदारों से परेशान होंकार गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली थी.
अभी इस घटना के एक माह भी नहीं बीते क़ी गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में भी एक महिला ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। वहीं महिला की मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरिसिया गांव निवासी नाजिर हुसैन की पत्नी रेशमा खातुन ने घर के माली हालत को सुधारने के लिए स्वयं सहायता समूह व अन्य लोगों से कर्ज के रूप में पैसा लिया.उसने कर्ज लिए पैसों से व्यवसाय भी की लेकिन व्यवसाय टूट जाने के कारण महिला कर्ज देने वाले लोगों को पैसा समय से आपस नहीं कर पा रही थी। जिससे लोगों ने पैसों की डिमांड शुरू कर दी।इससे परेशान होकर महिला रेशमा खातुन ने आज सब्जी काटने वाली चाकू से ही अपना गला काट लिया। जिसके बाद कमरे में पड़ी महिला को देखकर घर के सदस्य खून से लथपथ अवस्था में महिला को कुचायकोट पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वही इस पुरे मामले में मुजफ्फरपुर से fsl क़ी टीम भी घटना स्थल पहुंच मामले क़ी जांच कर रही है.
Kumar pradeep. Gopalganj.