Kumar -pradeep -gopalganj.
गोपालगंज पुलिस ने आखिर कार अपहरण के मामले में फरार चल रहे विजयीपुर के टॉप 10 अपराधी को यूपी से गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया. इस अपराधी ने फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद से ही यह अपना ठिकाना यूपी में बना लिया था.
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथुआ एसडीपीओ ने दी है. बता दे कि 10 अगस्त 2022 को विजयीपुर से किराना व्यवसायी मधुकर वर्मा का फिरौती के नियत से अपहरण कर लिया गया था. इसी मामले का आरोपी प्रमोद यादव जो कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के इटवा भरौहा गांव का रहने वाला था. लगातार फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई सूची में उसे टॉप 10 में शामिल किया गया और उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जाने लगे. इधर, विजयीपुर थानाध्यक्ष नागेंद्र सहनी को मुखबिरों द्वारा जानकारी मिली कि वह यूपी के देवरिया जिले के राउत पार चौराहे पर देखा गया है. इसके बाद नागेंद्र साहनी, एसआई विमलेश कुमार, सिपाही चंदेश्वरी कुमार, रविशंकर कुमार और चौकीदार रामू यादव की एक टीम बनाई गई और वहां छापेमारी की गई. जहां से प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था. विजयीपुर पुलिस को यह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वही इस मामले में पकड़े गए अपराधी का आपराधिक इतिहास भी अन्य जिलों में पुलिस पता कर रही है. बता दे कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कराई थी.