जल्द आ रहा वॉट्सऐप का एक नया फीचर, चैट स्क्रीन पर ही नजर आएगा कॉन्टैक्ट का स्टेटस अपडेट, ऐसे करेगा काम
वॉट्सऐप लगातार अपने प्लेटफार्म को बेहतर और सबसे यूनिक बनाने पर काम कर रहा है। हाल ही में, WhatsApp पर आने वाले कई फीचर्स और अपडेट की जानकारी सामने आई है। वॉट्सएप ने जैसे अपकमिंग अपडेट की एक लिस्ट सी बना दी हैं। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। मेटा की ओनरशिप वालेमेसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp में नया वॉइस चैट फीचर बड़े ग्रुप्स के लिए शामिल किया गया है। इस फीचर के साथ ग्रुप मेंबर्स को चैटिंग के दौरान ही अपनी बातें कहने का विकल्प मिल जाएगा और वे उस दौरान चैटिंग भी जारी रख सकेंगे। इस तरह अपनी बात कहने के लिए ग्रुप कॉल नहीं करनी पड़ेगी।
wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट आई सामने
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर चैटिंग के साथ-साथ ही कॉन्टैक्ट के स्टेटस अपडेट को चेक कर सकेंगे। wabetainfo की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि चैट पेज पर कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल स्टेटस अपडेट की स्थिति में एक रिंग के साथ नजर आएगी। इस रिंग पर टैप करने भर के साथ ही यूजर अपने कॉन्टैक्ट का स्टेटस देख सकेगा। बता दें, वर्तमान में कॉन्टैक्ट का स्टेटस चेक करने के लिए दो तरीके काम करते हैं। यूजर अपडेट्स टैब पर जाकर कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस चेक कर सकता है। इसके अलावा, कॉन्टैक्ट या चैट लिस्ट में प्रोफाइल पर बनी रिंग पर टैप कर स्टेटस ओपन किया जा सकता है। हालांकि, बहुत जल्द स्टेटस चेक करना पहले के मुताबिक और आसान होने जा रहा है।
यूजर्स कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल
दरअसल, वॉट्सऐप के नए फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। बीटा टेस्टर्स प्ले स्टोर से ऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.23.24.23 (WhatsApp beta for Android 2.23.24.23 update) को इन्स्टॉल कर सकते हैं। वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए यह फीचर आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है।
अपने आप खत्म हो जाएगा वॉइस चैट
मेसेजिंग प्लेट फॉर्म ने अपडेट में बताया है कि सबके चैट से बाहर निकलने के बाद अपने आप वॉइस चैट एंड हो जाएगा। इसके अलावा अगर चैट में शामिल पहले या आखिरी मेंबर को कोई 60 मिनट के अंदर जॉइन नहीं करता तब भी वॉइस चैट अपने आप एंड हो जाएगा। नए फीचर का फायदा उन ग्रुप में मिलेगा, जिनमें 33 से लेकर 128 के बीच मेंबर्स हैं।