ग्वालियर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर में वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन तमाम अटकलों पर रोक लगा दी जिनमें कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया सीएम पद के प्रबल दावेदार है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने पहले से ही कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। इस रेस में न मैं कभी था और न मैं आज हूं। मुझसे तीनों बार पूछा गया, साल 2013 में, साल 2018 में और आज भी। तीनों बार मैंने कहा है कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।’
सीएम पद की रेस को लेकर सिंधिया ने कहा कि ये रेस कुर्सी की नहीं है। ये रेस विकास की है, प्रगति की है और जनता के विश्वास को सुनिश्चित रखने की है। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सीएम पद की कुर्सी की रेस कांग्रेस में होती है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में आज 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार मैदान में भाजपा के बड़े नेताओं की साख दाव पर लगी है। इनमें कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर का नाम शामिल है। सीएम पद के रेस की बात करे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है, लेकिन आज मतदान के दौरान उन्होंने खुद इन अटकलों पर विराम लगा दिया।