बालाघाट। लोकतंत्र के महापर्व में बालाघाट जिले में हर मतदाता सहभागी बन रहा है। बालाघाट में दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 54.47% रहा। दोपहर तीन बजे तक बालाघाट जिले में कुल 68.42 प्रतिशत मतदान हो गया है। बैहर-61.0, लांजी-64.3, परसवाड़ा-72.32, बालाघाट-65.8, वारासिवनी-68.5, कटंगी-68.6 % तक मतदान हुआ है। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। युवा कतार में लगकर वोट डाल रहे हैं। साथ ही सबसे वोट करने की अपील कर रहे हैं।
प्रत्याशी भी लोगों को मतदान का संदेश दे रहे हैं
चर्चित सीटों के पार्टी प्रत्याशी भी लोगों को मतदान का संदेश दे रहे हैं। जनता के साथ ही विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याशियों ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। जहां गर्रा के मतदान केन्द्र क्रमाांक 161 में भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने धर्मपत्नी रेखा बिसेन के साथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विशाल बिसेन ने मतदान केन्द्र में आम मतदाताओं की तर लाईन में लगकर मतदान किया। जबकि परसवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रामकिशोर कावरे ने धर्मपत्नी कीर्ति कावरे के साथ पहुंचकर मतदान किया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने भी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया।
बिसेन ने कहा -मतदान लोकतंत्र की ताकत
मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, इसलिए हर मतदाता जरूर मतदान करें, क्योंकि मताधिकार से ही अच्छे परिणाम आएंगे। जिले के सभी 1675 मतदान केंद्रों में प्रात सात बजे से प्रारंभ मतदान में शहरों की अपेक्षा गांव में मतदाता, घर से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। आम मतदाताओं के साथ ही प्रत्याशी भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कर रहे है, इसी कड़ी में परसवाड़ा से प्रत्याशी रामकिशोर कावरे ने बालाघाट विधानसभा में पत्नी कीर्ति कावरे के साथ पहुंचकर मतदान किया। प्रत्याशी रामकिशोर कावरे ने बालाघाट विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 276 में मतदान करने के बाद कहा कि मध्यप्रदेश, क्षेत्र और ग्राम पंचायत के विकास, नौजवान युवाओं के भविष्य, किसान बंधुओं मजदूर, गरीब के जनकल्याण के लिए अवश्य करें।
- 108-बैहर 59.01
- 109-लांजी-56.19
- 110-परसवाड़ा-60.88
- 111-बालाघाट-48.32
- 112- वारासिवनी-51.06
- 113-कटंगी-50.55