इंदौर। सूर्य देव ने शुक्रवार (17 नवंबर, 2023) को सुबह 11.25 बजे तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश किया। मंगल और बुध ग्रह वृश्चिक में पहले से ही गोचर कर रहे हैं। इस तरह सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है। मंगल अपने खुद के अधिपत्य वाली राशि में विराजमान है।
सूर्य 16 दिसंबर तक रहेंगे विराजमान
सूर्य देव वृश्चिक राशि में 16 दिसंबर तक रहेंगे। मंगल 26 दिसंबर तक इस राशि में गोचर करेंगे। तीन ग्रहों की युति से सभी राशियों पर असर दिखाई देगा। मेष, मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को लाभ होगा। हालांकि इस दौरान क्रोध और खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा।
बुधादित्य योग से मिलेगा डबल लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधादित्य योग जन्म कुंडली के जिस भाव में होता है। उसे प्रबल बनता है। यह मान-सम्मान में वृद्धि करता है। सूर्य और मंगल की युति से साहसिक कार्यों में सफलता मिलने की संभावना रहती है।
इन राशियों के काम होंगे पूरे
18 नवंबर को शनि और सूर्य का केंद्र योग बना। सूर्य शनि से चतुर्थ स्थान पर होंगे। शनि सूरज से 10वें स्थान पर होंगे। इससे रवि और वृद्धि योग बनेगा। इससे मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’