नई दिल्ली। सैमसंग मोबाइल ब्रांड में एक अलग फैन बैस रखने वाली कंपनी है। सैमसंग मोबाइल लवर्स के खुशखबरी है। Samsung Galaxy S24 सीरीज को लेकर कंपनी ने एक ऑफिशियल तौर पर कहा है कि Samsung Galaxy S24 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर होगा।
सैमसंग के सिस्टम एलएसआई डिवीजन के सीईओ पार्क योंग ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की जानकारी दी है। Samsung Galaxy S24 का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है, क्यों कि रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसको अगले साल ही लॉन्च करने वाली है। पिछले साल Apple ने iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया था। यह उससे मिलता-जुलता है।
Samsung Galaxy S24 अगले साल होगा लॉन्च
रिपोर्ट की माने तो कंपनी Samsung Galaxy S24 को जनवरी के बीच में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने Samsung Galaxy S23 की तुलना में Samsung Galaxy S24 को अपग्रेड किया है। कंपनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ISOCELL ज़ूम एनीप्लेस टेक्नोलॉजी को भी दिखाया, जिसमें 200MP सेंसर का इस्तेमाल होता है। कंपनी का यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को , कैलिफ़ोर्निया में हो सता है। कंपनी Samsung Galaxy S23 के लॉन्च प्रोग्राम को भी वहीं किया था।