Breaking
संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर? IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा? अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?

IND vs AUS CWC 23 Final : ट्रेविस हेड का अर्धशतक, भारत को चौथे विकेट का इंतजार

Whats App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला है। भारत ने इनिंग्स की शुरूआत करते विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अंतिम गेंद पर आल आउट होकर ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 जबकि जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगा दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भले ही ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह के पहले ओवर में ही 15 रन बना दिए लेकिन मोहम्मद शमी ने गेंद थामते ही वार्नर की विकेट निकाल दी। वार्नर 3 गेंदों पर 7 ही रन बना पाए। इसके बाद बुमराह ने 5वें ओवर में स्ट्राइक की और मिशेल मार्श को 15 रन पर आऊट कर दिया।

Whats App

भारत की शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन शुभमन गिल खास नहीं कर पाए और मात्र 4 रन की पारी खेलकर 4.2 ओवर में स्टार्क की गेंद पर एडम जम्पा के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा खराब शॉट के कारण अर्धशतक से चूक गए और 31 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वह मैक्सवेल की 10वें ओवर की चौथी गेंद पर हेड के हाथों कैच आउट हुए।

अय्यर आज अपना कमाल नहीं दिखा पाए और 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर 10.2 ओवर में कमिंस की गेंद पर इग्लिस के हाथों कैच आउट हो गए। विराट कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद 28.3 ओवर में कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए। गेंद बल्ले से लगकर विकेटों से जा टकराई। कोहली ने 63 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। जडेजा 35.5 ओवर में हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच आउट हुए और मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत को एक और बड़ा झटका फिर से स्टार्क ने दिया जब वह 41.3 ओवर में इंग्लिस के हाथों कैच आउट हो गए। राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रन बनाए जिसमें मात्र एक चौका शामिल था। शमी (6) स्टार्क की 43.4 ओवर की इंग्लिस के हाथों कैच आउट हुए। बुमराह मात्र एक रन बनाकर जम्पा की 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। सूर्यकुमार यादव हेजलवुड के 47.3 ओवर में इंग्लिस के हाथों कैच आउट हुए और मात्र 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

विश्व कप संस्करण में सेमी और फाइनल दोनों में 50+ स्कोर 

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा, हमें पहले फिल्डिंग लेनी होगा। सूखा विकेट लग रहा है। ओस एक कारक है। इस पर बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत, उसके बाद से वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है। यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है। हमने इन लोगों के साथ बहुत खेला है। सेमीफाइनल जैसी ही टीम है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं पहले बल्लेबाजी करता। अच्छी पिच लग रही है, बड़ा खेल, बोर्ड पर रन लगाओ। यह आश्चर्यजनक होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, भीड़ बड़ी संख्या में आती है। क्रिकेट के आयोजन का सबसे बड़ा मौका। हमें अच्छा और शांत रहना है। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है। हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है। आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं।

हेड टू हेड (विश्व कप में)

कुल मैच – 13
भारत – 5 जीत
ऑस्ट्रेलिया – 8 जीत

पिच रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का विकेट स्पिन गेंदबाजी को मदद करने के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में वनडे में औसत स्कोर दर 5 रन प्रति ओवर से भी कम रही है। हालांकि हाल के वर्षों में विशेष रूप से आईपीएल के दौरान ट्रैक तेज हो गया है और रन बनाने में सहायता मिली है। स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 2010 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका द्वारा 365/2 था। जैक्स कैलिस और एबी डिविलियर्स दोनों ने उस दिन अपने शतक बनाए।

मौसम 

अहमदाबाद में मौसम की स्थिति अंतिम मुकाबले के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। 32 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम तापमान के साथ साफ धूप रहने की उम्मीद है। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा     |     चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई     |     सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?     |     IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?     |     अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य     |     आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो     |     जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन     |     आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया     |     दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट     |     दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?     |