नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करोड़ों लोग करते हैं। आप भी चैटिंग, कॉलिंग और फाइल-शेयरिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते होंगे।
वॉट्सऐप मैसेज पर क्यों नजर नहीं आ रहा ब्लू टिक
दरअसल, बहुत से यूजर्स को लगता है कि ब्लू टिक (WhatsApp blue tick) नजर न आना मतलब कॉन्टैक्ट की प्राइवेसी सेटिंग में रीड रिसिप्ट का ऑफ होना।
हालांकि, अगर आपको अपने भेजे मैसेज पर ब्लू टिक नहीं नजर आ रहा है तो इसकी चार और वजहें भी हो सकती हैं। जी हां, वॉट्सऐप की मानें तो मैसेज भेजने के बाद भी ब्लू टिक न नजर आने की पांच वजहें होती हैं।
WhatsApp blue tick के लिए ये पांच होती हैं वजहें
- अगर मैसेज भेजने पर ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा तो इसकी पहली वजह यही होती है कि कॉन्टैक्ट ने रीड रिसिप्ट सेटिंग को डिसेबल किया हो।
- काफी समय पहले मैसेज भेजा था, लेकिन ब्लू टिक नहीं नजर आ रहा है तो इसकी एक वजह आपको ब्लॉक किया जाना भी हो सकती है।
- मैसेज भेजा गया है लेकिन लंबे समय तक भी ब्लू टिक नहीं नजर आ रहा है तो इसकी वजह मैसेज को ओपन न किया जाना हो सकती है।
- वॉट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजा है लेकिन लंबे समय से आपको मैसेज पर ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है तो हो सकता है कि आपके कॉन्टैक्ट को इंटरनेट या नेटवर्क से जुड़ी परेशानी आ रही हो।
- इसके अलावा, वॉट्सऐप की मानें तो पहली बार किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजा जाता है तो यह सीन होने पर भी ब्लू टिक के साथ नजर नहीं आता है।