कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित दुकान गोदाम में सोमवार की रात अचानक आग भड़क उठी। लोगों ने धुआं उठता देखकर दुकान के मालिक को सूचना दी। स्थानीय जनों की मदद से पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
कबाड़ का कार्य करने के लिए दुकान व गोदाम किराए पर ले रखा था
जानकारी के अनुसार दुर्गा चौक पेट्रोल पंप के आगे रमेश वंशकार नामक युवक ने कबाड़ का कार्य करने के लिए दुकान व गोदाम किराए पर ले रखा था। सोमवार- मंगलवार की रात अचानक गोदाम में आग लग गई। यहां पर धुंआ उठता देखकर स्थानीय जनों ने रमेश को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी गई। मौके पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा सहित युवक पहुंचे और पहले आप पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय जनों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टैंकरों के माध्यम से भी पानी डाला गया
सुबह तक कबाड़ में से सुलगती रही। टैंकरों के माध्यम से भी पानी डाला गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वही रात को हुई एक अन्य घटना में माधव नगर थाना क्षेत्र के विश्राम बाबा के पास इंटक नेता बीएम तिवारी के घर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें घर का फर्नीचर व सामग्री जलकर खाक हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।