वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करने पर जहां भारतीय खिलाड़ी और फैंस निराश है वहीं पाकिस्तान इस पर काफी खुश दिखाई दे रहा है। भारत की हार को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लाइव टीवी पर एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कहा कि कई बार ओवर कॉन्फिडेंस आपको मरवा देता है।
दरअसल, जब वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भारतीय पारी पावरप्ले में संघर्ष कर रही थी, तब अफरीदी ने एक टीवी डिबेट पर भारतीय बल्लेबाजों को टारगेट किया। शुभमन गिल के लापरवाही भरे शॉट और रोहित शर्मा के गैर जरूरी शॉट पर आउट होने के बाद शाहिद अफरीदी ने यह बयान दिया।
जब टीम इंडिया ने मैच के 11वें ओवर में ही श्रेयस अय्यर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब शाहिद अफरीदी से एंकर ने पूछा कि क्या यह बड़ी गेम का प्रेशर है। इस पर अफरीदी ने कहा, ‘नहीं यह बड़े गेम का प्रेशर नहीं है। इनमें आत्मविश्वास है. पले बढ़े ही ऐसे हैं। ऐसी क्राउड के सामने खेलते रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट पूरी तरह से दबाव आधारित होता है, जब आप लगातार मैच जीतते ही जाते हो तो आप अति आत्मविश्वासी भी हो जाते हो। ये चीज आपको मरवा देती है। क्योंकि जिन गेंदों पर ये आउट हुए हैं, ये विकेट देने जैसी गेंद तो बिल्कुल नहीं थी।
बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम महज 240 पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को आसानी से चेज़ कर फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीत दर्ज की।