इंदौर के एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन तीर लगने से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की जटिल सर्जरी कर बचाई जान…
इंदौर। शहर के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल महाराजा यशवंतराव अस्पताल के सर्जरी विभाग ने तीन तीर से हुए घायल बुजुर्ग का गंभीर हालत में उपचार करते हुए तीनों तीर निकाल दिए, बल्कि एक हफ्ते के उपचार के बाद सकुशल कुछ दिनों में घर वापसी भी करवा दी जाएगी, इस तरह के क्रीटिकल केस में 22 डॉक्टरों की टीम ने देर रात एक बजे से सुबह छह बजे तक ऑपरेशन कर बुजुर्ग का जीवन बचाने में सफलता हासिल की है।
दरअसल बड़वानी के पास एक गांव में आपसी विवाद में आदिवासियों के एक समूह ने आदिवासी समुदाय के एक वृद्ध पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में वृद्ध को तीन तीर पेट, हाथ और जांघ में लगे। गंभीर हालत में परिजन उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, वहीं मरीज की गंभीर हालत होने पर सर्जरी विभाग के एचओडी और उनकी टीम मौके पर पहुंची, जहां गंभीर हालत में वृद्ध के ऑपरेशन करने की प्रक्रिया शुरू की गई, जहां डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बचा ली। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने बताया कि वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए सर्जरी विभाग की टीम ने रात को ही उसकी सर्जरी प्लान की।
इसके लिए पहले जरूरी जांचें की गई वहीं ऑपरेशन के दौरान काफी खून बह चुका था, लिहाजा सबसे पहले खून का इंतजाम कर तीनों तीर निकाले गए, इस दौरान पेट में घुसे तीर के कारण कई नसें काफी जख्मी हुई थी जिन्हें रिपेयर किया गया हैं।