भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर 21 नवंबर को में आज दोबारा वोटिंग हो रही है। पुनर्मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे खत्म होगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीयता भंग होने के संभावित कारण की वजह से पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग पार्टी के चारों सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। अभी पोलिंग हो रही है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए मोबाइल बैन भी वोचिंग के दौरान मौजूद रहेंगे। बता दें कि अटेर से मौजूदा विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद सिंह भदौरिया का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे से है, वहीं सपा से मुन्ना भदौरिया मैदान में हैं।
इसी बीच भिण्ड अटेर से सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भदौरिया किशुपुरा मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान सपा प्रत्याशी मुन्ना भदौरिया मतदाताओं की कतार में से आगे निकल गए। यह देखकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नाराज हो गए। उन्होंने सपा प्रत्याशी से कहा कि आप आगे से हटकर कृपया कतार में लगकर मतदान करें।
कलेक्टर के टोकने पर मुन्ना भदौरिया कतार से हट गए और कहा कि बाद मैं मतदान बाद में कर लूंगा।सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भदौरिया इस रीपोल को गलत बताया और कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस की बड़ी चूक है। अटेर से सपा प्रत्याशी मुन्ना भदौरिया ने बूथ कैप्चरिंग के वायरल वीडियो को कोर्ट में ले जाने की बात कही। इस वायरल वीडियो में मतदान करते दिख रहा युवक आखों से ठीक तरह से ना देख पाने वाली महिला की मदद करने के लिए अंदर गया।