ग्वालियर। जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। डेंगू के मरीजों की संख्या 950 के पार हो चुकी है। डेंगू को लेकर शहर में एक दर्जन से अधिक ऐसी कालोनियां हैं जो हॉटस्पॉट बन चुकी हैं। जहां पर भारी संख्या में डेंगू का लार्वा पाया गया है। वहीं, डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव करने में जुटी है।
हालांकि सीएमएचओ का कहना है की स्थिति अभी कंट्रोल में है और जांच अधिक होने से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। उनका यह भी कहना है कि जैसे-जैसे सर्दी के मौसम में इजाफा होगा डेंगू का असर भी कम होता जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की 32 टीम डेंगू की रोकथाम के प्रयास में जुटी है और जिन इलाकों में भी डेंगू के मरीज सामने आते हैं उन इलाकों में सैंपलिंग के साथ ही फॉगिंग और दवा का छिड़काव किया जा रहा है।