भोपाल। छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सरकार 20 एकड़ भूमि अधिगृहित करेगा। यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार के एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया द्वारा संचालित है। इसमें देश-विदेश के अनेक पर्यटक विमानों से आते हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ने खजुराहो एयरपोर्ट के विस्तार का प्रस्ताव भेजा है।
मध्य प्रदेश विमानन विभाग छतरपुर कलेक्टर से इस बीस एकड़ अतिरिक्त भूमि के बारे में जानकारी जुटा रहा है कि यह भूमि किस-किस की है तथा इसका अधिग्रहण कैसे हो सकेगा। अधिग्रहण के बाद यह अतिरिक्त भूमि एयरपोर्ट अथारिटी को सौंप दी जाएगी। इस भूमि पर वह विस्तार का कार्य करेगा।
यह अतिरिक्त भूमि अथारिटी को निश्शुल्क दी जाएगी। खजुराहो एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा लंबे समय से प्रयासरत है। वहीं केंद्र और राज्य सरकार भी खजुराहो को प्रमोट करने के लिए प्रयासरत रही है। यही वजह रही कि खजुराहो में 25 जुलाई को हेलीशिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी विमानन कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया था।