बल्देवगढ़। नगर में नाली निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। नगर में नगर परिषद द्वारा डीएफएम योजना अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से नगर के निषादराज पार्क से बम्हौरी तिराहा तक दोनों साइड नालियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन कंपनी छतरपुर को दी गई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा नगर की किला परिसर की दीवार के पास जेसीबी की सहायता से नाली खोदने के दौरान कर्मचारियों द्वारा फाइबर को चेक किया जा रहा था
बस स्टैंड से उतरने वाली घाटी के पास की लगभग 30 फुट दीवार गिर पड़ी जिसमें दबकर कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई और घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थित निर्मित हो गई। आनन-फानन में मौके पर ही लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस लगभग 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य प्रारंभ कराया गया।
दो अन्य कर्मचारी सुरक्षित
टेलीकॉम फाइबर नेटवर्क के कर्मचारी नाली निर्माण के दौरान तीन कर्मचारी मौके पर थे, जिनमें प्रेमचंद साहू की हादसे में मौत हो गई वही वहीं दो अन्य कर्मचारी मंगल यादव व अंशुल यादव सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान दीवार की ऊपरी हिस्से पर कर्मचारियों का बोलेरो वाहन खड़ा हुआ था जो कि दीवार के मलबे के साथ ही नीचे लटक गया, हालांकि उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस संबंध में एसडीएम विजय कुमार सेन का कहना है कि नाली निर्माण के दौरान हुए हादसे में मृतक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मलबे को हटाया जा रहा है। नाली निर्माण में जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी मनोज सोनी का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।