उज्जैन। खान-पान, शृंगार एवं घर का साजो-सामान बेचने वाले व्यापारियों एवं खरीदार शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम इस वर्ष भी शिप्रा नदी किनारे कार्तिक पूर्णिमा (27 नवंबर) से लोक पारंपरिक एक माह का कार्तिक मेला लगाएगी।
अगले माह ही नजर आएगा भव्य स्वरूप
निर्धारित तारीख पर औपचारिक उद्घाटन होगा मगर मेला अपने भव्य स्वरूप में अगले माह ही भर पाएगा। वजह, निर्वाचन आयोग से मेला लगाने की अनुमति देरी से मिलने के कारण दुकान आवंटन सहित अन्य कार्रवाई पिछड़ना है।
अस्थायी दुकानों के लिए भूमि आवंटित करने को ई-निविदा निकाली
फिलहाल निगम ने मेले में अस्थायी दुकानों के लिए भूमि आवंटित करने को ई-निविदा निकाली है। कहा है कि 28 नवंबर की शाम 6 बजे तक पोर्टल के माध्यम से निविदा प्रस्ताव जमा किए जा सकेंगे। इसी रात रात 9 बजे प्रस्ताव खोल सर्वाधिक कीमत का प्रस्ताव देने वालाें को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी।