पाकिस्तान ने अज्ञात लोगों के डर से वांटेड आतंकवादियों की सुरक्षा बढ़ी दी है। एक तरफ जहां पाकिस्तान अप्रत्यक्ष रूप से अपने आतंकवादियों पर हमलों के लिए रॉ को दोषी ठहराता है और आरोप लगाता है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अफगान खुफिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ कुछ गुप्त समझौते कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अज्ञात लोगों के डर से वांटेड आतंकवादियों की सुरक्षा बढ़ रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में भारत के दुश्मन अज्ञात हमलावरों की ओर से ढेर किए गए हैं। इसे कुछ लोग भारत का ‘डेथ स्क्वाड’ कहते हैं। इसके खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने आतंकियों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। इस बात का खुलासा द इंटरसेप्ट की एक रिपोर्ट में हुआ है।
रिपोर्ट के दावे के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान में रहने वाले कई ‘सिख और कश्मीरी कार्यकर्ताओं’ की हत्या के लिए लोगों को काम पर रखा है। पाकिस्तान आरोप लगाता रहा है कि भारत अफगानिस्तान इंटेलिजेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब भारत यूएई को अपने खुफिया ऑपरेशन के बेस के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कई ऐसे लोगों को अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया जो भारत की वांटेड लिस्ट में ही थे। इंटरसेप्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि भारत हत्याओं और अन्य हमलों को अंजाम देने के लिए स्थानीय अपराधियों के नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहा है।