इंदौर। आज नए दौर में घर तीन-चार मंजिला तक बनते हैं। ऐसे में लोग सीढ़ियों से नहीं चढ़ना चाहते हैं। घरों में इसलिए लिफ्ट का प्रयोग होने लगा है। पहले के समय में ऑफिस बिल्डिंग या बड़ी-बड़ी बिल्डिगों में ही लिफ्ट लगाई जाती थीं। अब लोग घरों में भी लिफ्ट अपने कंफर्ट को ध्यान में रख लगवा रहे हैं।
इसमें कोई शक नहीं लिफ्ट लगवाने से आपको बहुत आराम मिलेगा। आपको सीढ़ियों चढ़ने से निजात मिलेगी। हम देखते हैं कि घरों में लोग अच्छी कंपनी की लिफ्ट लगवा लेते हैं, लेकिन वह खराब ही रहती है। परिवार के सदस्य उस लिफ्ट का उपयोग बहुत कम ही कर पाते हैं। ऐसे में वह रिपेयर ही होती रहती है। आपके साथ इस तरह का कुछ न हो, इसलिए वास्तु के अनुसार ही लिफ्ट घरों में लगवाएं। वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज ने विस्तार से बताया है कि घर में लिफ्ट लगवाते समय इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
दिशा का रखें ध्यान
घर में लिफ्ट लगाते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए। लिफ्ट को लगाते समय यह ध्यान रखें कि इसको उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायु कोण में ही लगवाएं। लिफ्ट में गड्ढा होने और बिजली से चलने के कारण इस दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।
लिफ्ट का दरवाजा
लिफ्ट को लगवाते समय वास्तु के अनुसार ही दरवाजे को लगवाना चाहिए। लिफ्ट के जिस दरवाजे का उपयोग हम अंदर और बाहर निकलने के लिए करते हैं, तो वह पूर्व या दक्षिण दिशा में लगना चाहिए। आप पूर्व या दक्षिण दिशा में दरवाजे को लगाना नहीं चाहते हैं, तो इसको पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं। पश्चिम दिशा में दरवाजे को कभी नहीं लगवाना चाहिए।