इंदौर। वैवाहिक सीजन की वजह से चने में दाल मिलों की मांग निकलने लगी है। नीचे स्तर पर बिकवाल कमजोर होने से चने में सुधार की उम्मीद की जा रही है। सरकार द्वारा सस्ते रेट पर चने दाल की बिक्री किए जाने के कारण पिछले कुछ दिनों से चने में कारोबार कमजोर चल रहा था, लेकिन अब अच्छी क्वालिटी के चने में मिलों की लेवाली एकाएक बढ़ गई है। चने का स्टाक कमजोर होने के कारण आने वाले दिनों में बाजार कुछ मजबूत हो सकते हैं। शनिवार को चना कांटा 6300-6350, विशाल 6150-6200 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
दूसरी ओर इस सप्ताह काबुली चने में कमजोर कारोबार की वजह से कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। व्यापारियों का कहना है कि घटने दामों पर बिकवाल पीछे हटने लगी है और जल्द ही नीचे दामो पर लेवाली निकलने की उम्मीद है। ऐसे में काबुली चने के भाव में पुन: मजबूती के संकेत नजर आ रहे हैं। दरअसल, मैक्सकों में काबुली चने की शॉर्टेज की वजह से वहां कीमतें कुछ बढ़ गई है। इससे ध्यान में रखते हुए भारतीय काबुली चने में निर्यातकों की पूछताछ बाजार में आ सकती है। ऐसे में वर्तमान दामों पर ज्यादा मंदी के संकेत कम नजर आ रहे हैं। कंटेनर में डालर चना (40/42) 16200, (42/44) 16000, (44/46) 15800, (58/60) 14600, (60/62) 14500 62/64 14400 रुपये क्विंटल रह गया।
इधर, मूंग की आपूर्ति कमजोर होने और छिटपुट लेवाली के चलते मूंग के दाम मजबूत बोले जा रहे है। सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा मंदी की संभावना कम हैं। तुवर की कीमतों में आई जोरदार गिरावट के बाद दाल मिलो द्वारा तुवर दाल के दाम भी घटाना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को तुवर दाल में करीब 200 रुपये की मंदी रही। उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।
दलहन के दाम – चना कांटा 6300 से 6350, विशाल 6150-6200, डंकी 5600-5750, मसूर 6150, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10300-10600, कर्नाटक 10600-10800, निमाड़ी तुवर 9000-10000, मूंग 8600-8700, बारिश का मूंग नया 9000-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9200-9500, मीडियम 7500-8300, हल्का उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी 2650-2700, मालवराज 2600-2650, बेस्ट 2700-2725 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 8220-8300, मीडियम 8400-8500, बेस्ट 8600-8700, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 13600-13700, मीडियम 14500-14600, बेस्ट 15200-15400, ए. बेस्ट 16300-16400, ब्रांडेड तुवर दाल 16800, उड़द दाल 11200-11300, बेस्ट 11400-11500, उड़द मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11800 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
इंदौर चावल के दाम – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-125500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।
आटा-रवा भाव : आटा 1520-1540, मैदा 1550-1555, रवा 1580-1600 और बेसन 3900-4000 रुपये कट्टा।