कंडक्टर की गर्दन काटने वाला B.Tech छात्र कॉलेज से सस्पेंड, प्रिंसिपल बोले- ‘क्लास में रहता था शांत’
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टिकट किराए को लेकर हुए विवाद के बाद बस कंडक्टर पर चाकू से हमला करने वाले 21 वर्षीय बी.टेक छात्र लारेब हाशमी को गिरफ्तारी के बाद उसके कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। एक वायरल वीडियो में हाशमी को यह स्वीकार करते हुए देखा गया कि उसने “पैगंबर मुहम्मद का अपमान” करने के लिए कंडक्टर पर हमला किया था। आरोपी ने पुलिस से बचने की भी कोशिश की लेकिन शनिवार को पैर में गोली लगने के बाद मुठभेड़ में पकड़ा गया। बस कंडक्टर की पहचान 24 वर्षीय हरिकेश विश्वकर्मा के रूप में हुई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हाशमी यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
जानिए, इस मामले में क्या बोले कॉलेज प्राचार्य एच.पी. शुक्ला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉलेज प्राचार्य एच.पी. शुक्ला ने कहा कि हाशमी एक शांत छात्र था जो अक्सर अकेला बैठा रहता था। कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा, वह अक्सर सवालों का जवाब नहीं देता था और कभी भी दूसरों के साथ बातचीत में शामिल नहीं होता था। हालांकि, प्रिंसिपल ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी घटना होगी। आपको बता दें कि इस बीच, विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस घटना का विरोध किया और कहा कि उनके माता-पिता उनकी सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें कॉलेज जाने की अनुमति देने पर संदेह कर रहे थे। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के लिए कॉलेज अधिकारी जिम्मेदार हैं। वहीं कई हिंदू संगठनों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया और चरमपंथी विचारधारा वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाने की अपील की।