भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), भोपाल, का दीक्षा समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में वर्ष 2020 और 2023 में अपने अकादमिक कार्यक्रम पूर्ण करने वाले 3177 छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने हेतु पात्र थे। इनमें से 1726 छात्रों ने दीक्षा समारोह में शामिल होकर बीटेक., बीआर्क., बी प्लान., एमटेक, एमएससी., एमबीए, एमसीए और पीएचडी की उपाधियां प्राप्त कीं | संस्थान द्वारा मेधावी छात्रों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, संस्थान स्वर्ण पदक, संस्थान रजत पदक, प्रायोजित पदक तथा प्रावीण्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
दो पूर्व छात्रों को विशेष सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम जगदेश कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्थान के दो पूर्व छात्रों – वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी विवेक देवांगन एवं अमेरिका में उद्यमी वेंकटेश शुक्ल मौजूद रहे। दोनों ने पूर्व छात्रों को उनकी महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के आधार पर संस्थान द्वारा ‘प्रख्यात पूर्व छात्र सम्मान’ (डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवार्ड) से सम्मानित किया।
उपलब्धियों पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान निदेशक एवं शासी निकाय अध्यक्ष प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उसके द्वारा शिक्षा और शोध की गुणवत्ता सुधारने हेतु किये जा रहे प्रयासों का ब्यौरा प्रस्तुत किया | शुक्ल ने उच्च गुणवत्ता वाली छात्रोन्मुखी शिक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे जीवनभर अपनी सीखने की ललक को जीवित रखें और लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए संस्थान, अभिभावकों और राष्ट्र को गौरवान्वित करें। कार्यक्रम का संचालन संकायाध्यक्ष (अकादमिक) प्रो. एमएम मलिक ने किया।