छुट्टियों पर नैनीताल निकले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रास्ते में हुए कार एक्सीडेंट का शेयर किया VIDEO
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने वाले मोहम्मद शमी काफी चर्चा में हैं। दरअसल, शमी ने कार एक्सीडेंट के बाद लोगों की जान बचाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा है कि मैं किसी की जान बचाकर बहुत खुश हूं।
शमी ने लिखा, ‘वह बहुत भाग्यशाली है, भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया। उनकी कार मेरे सामने नैनीताल के पास पहाड़ी वाली सड़क से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।’
वीडियो में शमी घायल शख्स के हाथ में पट्टी बांध रहे हैं। इस दौरान मौके पर कई लोग खड़े थे और एक सफेद रंग की कार एक पेड़ से टकराई हुई भी दिखाई दे रही है।
बता दें कि शमी ने हाल ही में वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। वर्ल्डकप के खत्म होने के बाद वह छुट्टियों पर नैनीताल जा रहे थे कि रास्ते में शमी ने एक कार एक्सीडेंट को देखा और फिर फौरन उनकी मदद की।