खरगोन बड़वाह। मध्यप्रदेश के बड़वाह से ओंकारेश्वर जाने वाले एक्वाडक्ट मार्ग पर स्थित नहर में एक कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोगो में से एक 3 वर्षीय बालिका माही और एक महिला की मौत हो गई जबकि महिला के पति ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। बताया जा रहा की कार सवार जामनिया निवासी अपने घर से ओंकारेश्वर धार्मिक कार्य के लिए जा रहे थे।
उसी दौरान शाम को घटना घटित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत,एसआई पूजा यादव सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। नहर में डूबे वाहन से पूर्व सरपंच अर्जुन केवट द्वारा महिला व बच्ची को निकाला गया। जिनको पुलिस अधिकारियों द्वारा अस्पताल लाया गया।लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही अस्पताल में तहसीलदार शिवराम भी पहुंच गए थे।