लेट हो रही इंडिगो की फ्लाइट में टीम अतरंगी ने शुरू की अंताक्षरी, यात्रियों का किया मनोरंजन, वीडियो हुआ वायरल
रायपुर : जब आप फ्लाइट में सफर कर रहे हों और आपकी फ्लाइट नियमित समय में टेकऑफ न करे तो आपको गुस्सा ही आएगा। आप इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रहे और इंडिगो से बार-बार जवाब चाह रहे हैं लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। इस बीच कोई गाना गाकर आपका मनोरंजन कर दें तो क्या ही बात हो? ऐसा हुआ है 23 नवंबर को इंदौर से रायपुर आने वाली फ्लाइट में। इस फ्लाइट को 6.10 बजे रायपुर पहुंचना था, लेकिन ये फ्लाइट रात तकरीबन 11.50 बजे पहुंची है। फ्लाइट ने इंदौर से ही रात तकरीबन 10.45 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरी।
टीम अतरंगी ने फ्लाइट में शुरू की अंताक्षरी
इस बीच फ्लाइट में बैठे छत्तीसगढ़ के फेमस “DJ बैंड अतरंगी” ने यात्रियों के मनोरंजन का जिम्मा उठाया। एंकर अमन साहू अपनी टीम अतरंगी के साथ फ्लाइट में अतरंगी करने लगे। टीम अतरंगी ने तकरीबन ढाई से तीन घंटे तक फ्लाइट में ही अंताक्षरी की। सभी यात्रियों ने इसमें पार्टिसिपेट भी किया और सबका मनोरंजन भी हो गया। इस फ्लाइट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी मौजूद रहें। उनके साथ परिजन भी रहे। वहीं एक गर्भवती महिला भी थीं। फ्लाइट में खेली गई इस अंताक्षरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।