मुरैना। जौरा थाना क्षेत्र के डमेजर गांव में शनिवार को घर में हुए आपसी विवाद में युवक ने अपनी पत्नी व साले के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद घर के बाहर रखे ई-रिक्शा को आग लगा दी, जिससे नुकसान हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक डमेजर गांव निवासी हरिविलास जाटव का अपनी पत्नी कृष्णा जाटव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद पर हरिविलास ने कृष्णा की मारपीट की। इसी बीच बचाव में कृष्णा का भाई आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद घर के बाहर रखे ई-रिक्शा को आग लगा दी। जिससे नुकसान हो गया। पुलिस ने इस मामले में कृष्णा जाटव की फरियाद पर आरोपित हरिविलास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लात घूंसो से महिला को पीटा
सबलगढ़ थाना क्षेत्र के बाले का पुरा टोंगा गांव में शनिवार की दोपहर को महिला का अपने परिवार के लोगों से विवाद हो गया, इसी विवाद पर आरोपितों ने महिला की लात घूंसों से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।