मैहर। जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है, एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक के सुसाइड से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं ओर कई राज भी खोलकर रख दिए हैं, युवक ने सुसाइड से पहले अपनी मौत का कारण अपनी पत्नी और साली को बताया है।
दरअसल मैहर जिले में आज एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। बायरल वीडियो में नजर आ रहा युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमे उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो 15 दिन पहले का है और 22 नवम्बर की शाम को युवक ने कीटनाशक दवाओं का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं वायरल वीडियो पर जब परिजनों से पूछताछ की गई तो परिजनों ने बताया कि तकरीबन 8 फरवरी 2023 को मृतक युवक आशु की शादी बिहरा निवासी माला मिश्रा से हुई थी और शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच काफी झगड़े भी होते थे। अचानक से उसकी पत्नी और साली के द्वारा उसको प्रताड़ित किया जाने लगा 4 नवम्बर को इसकी शिकायत भी मृतक ने अमरपाटन थाने में दर्ज कराई थी।
लेकिन कार्यवाही न होने के चलते लगातार युवक प्रताड़ना का शिकार हो रहा था और 22 नवम्बर को उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि युवक की मौत के बाद भी पुलिस की सक्रियता नजर नही आई है परिजनों का आरोप है कि आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। पुलिस की लापरवाही के चलते उनके बेटे की जान गई है।