गोपालगंज- भोरे मुखिया पुत्र पर हुए गोलीकांड मामले में छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज -बीते रविवार की सुबह गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके के भोरे- विजयीपुर मुख्य मार्ग स्थित धरीक्षण मोड़ के पास छठियाव पंचायत के मुखिया पुत्र की गाड़ी पर हुई फायरिंग मामले में पीड़ित मनीष मिश्रा के लिखित प्रतिवेदन पर छह लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन लोगो पर प्राथमिक के दर्ज कराई गई है उनमें
स्थानीय थाने के डिघवा गांव के महानंद मिश्र, उनके दो पुत्रों सूर्यदेव प्रताप प्यासी तथा बिटुल मिश्र एवं दो पोतों अजय मिश्र तथा गोलू मिश्र और सुनील यादव को आरोपित किया गया है।
उधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में मनीष मिश्र ने कहा है कि वे अपनी कार से भोरे बाजार जा रहे थे। अभी वे भोरे विजयीपुर मुख्य पथ पर धरीक्षण मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि दो अपाची बाइक पर सवार छह युवकों ने जान मारने की नियत से उनकी कार पर फायरिंग कर दी।हालांकि फायरिंग की इस घटना में वे बाल बाल बच गए लेकिन गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए।
वही इस मामले में भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पीड़त के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की गई है.पुलिस इस मामले को गहराई से जांच कर रही है. कांड से जुड़े जो भी आरोपित है उन्हें बक्सा नहीं जाएगा.
Kumar pradeep.
Gopalganj.