सतना। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की एक बार फिर फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई है। शरारती तत्वों ने इस फेक आइडी के जरिये लोगों को ठगने की कोशिश भी की है। कलेक्टर ने ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एक बार फिर साइबर ठगों के निशाने पर हैं। ठगों ने उनके नाम पर एक फर्जी फेसबुक आइडी बना कर ठगी का प्रयास किया है।
परेड की सलामी लेते हुए उनकी फोटो प्रोफाइल में है
यह आइडी अनुराग वर्मा आइएएस के नाम पर बनाई गई है जिसमें परेड की सलामी लेते हुए उनकी फोटो को प्रोफाइल में लगाया गया है। इस आइडी के जरिये मैसेज कर ठगों ने अनुराग वर्मा बनकर एक सीआरपीएफ अधिकारी दोस्त आशीष कुमार के ट्रांसफर की बात करते हुए उसके घरेलू सामान एवं फर्नीचर को बेचने का जिक्र किया है। इसके लिए उन्होंने फर्नीचर की फ़ोटो भी शेयर की और सामान की कीमत 75 हजार रुपये बताई है। लेकिन तुरंत इस बात की कन्फर्मेशन भी मांगी है कि वह सामान लेने का इच्छुक है या नहीं।
फेसबुक पर चल रहा यह फर्जीवाड़ा
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के संज्ञान पर उन्होंने इस चैट का स्क्रीनशॉट अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। कलेक्टर ने लोगों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास ऐसे मैसेज पहुंचते हैं तो वे झांसे में न आएं और इसकी सूचना देकर शिकायत करें।
हरकत की जानकारी सतना एसपी को दे दी है
कलेक्टर ने ठगों की इस हरकत की जानकारी सतना एसपी को दे दी है। सतना पुलिस की साइबर सेल ने तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की फेक आइडी बना कर परिचितों से रुपयों की डिमांड की गई थी। हालांकि ठगों के मंसूबे तब भी कामयाब नहीं हो पाए थे।