प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार…? छत्तीसगढ़ में ट्विटर वार, भाजपा ने कांग्रेसियों की तुलना डोनाल्ड ट्रप के समर्थकों से की
रायपुर: छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तो संपन्न हो गए है और अब सभी लोग अपनी नज़र 3 दिसंबर की ओर गड़ाये बैठे हैं लेकिन अब प्रदेश में सब जगह एक की चर्चा हो रही है कि प्रदेश में अब किसकी सरकार बनेगी और कौन होगा अगला मुख्यमंत्री? वही बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात कह रही है।
वहीं चुनावी नतीजों से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के पूर्व मंत्री और कुरुद से बीजेपी के प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के निवृतमान होने जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री आवास में 40 दिन के बाद रहने को मिला। इसका उन्हें बहुत मलाल था। महोदय खुद कितने दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे… सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए।
आगे एक और ट्वीट करके लिखा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस पार्टी महानदी भवन (राज्य सचिवालय) और मुख्यमंत्री निवास में अवैध कब्जा करने की कोशिश कर सकती है… जैसा कि चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका (U.S.A.) में किया था… प्रशासन को गंभीरता से तैयारी करके रखना चाहिए।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कांग्रेस के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ट्वीट करके कहा कि अजय चंद्राकर जी भूपेश बघेल तो आने वाले पांच साल भी CM हाउस में रहेंगे अफ़सोस आप विधानसभा मे नहीं दिख पाएंगे। आगे कहा कि कुरुद में तय हार से आप अपना मानसिक संतुलन खो चुके है। Pls आप साईकास्टिक को दिखाएं।