इंदौर: पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के वीडियो में काट छांट करके एडिंटिंग वीडियो बनाने वाले आरोपी के खिलाफ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने चुनाव आयोग और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले को संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच ने एफ आई आर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के ओरिजनल वीडियो में डबिंग करके फ़र्जी वीडियो तैयार किया गया था, जिसमें यह बोला गया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही लाड़ली बहना योजना बंद करेंगे और लाड़ली बहनाओं के नाम काटे जाने की बात कही थी। इसी वीडियो के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने क्राइम ब्रांच और चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसमें क्राइम ब्रांच के द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही इस मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव का आरोप हैं कि भाजपा ने शर्मनाक और बेहद आपत्तिजनक तरीक़े से कुटरचित फ़र्ज़ी वीडियो प्रसारित कराया है। हार के डर से भाजपा में बौखलाहट हैं। लेकिन प्रदेश की महिलाओं द्वारा करारा जवाब भाजपा को दिया जाएगा।