कटड़ा : मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए मंगलवार को क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कड़ी सुरक्षा के बीच मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर देश की खुशहाली की कामना की है।
कटड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि मां भगवती से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। वहीं जम्मू में जारी लीजेंड्स लीग पर बात करते हुए सिंह ने कहा कि यह जम्मू के युवाओं के लिए क्रिकेट के हुनर को सीखने का एक सुनहरा अवसर है।
उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत की हार पर कहा कि वह दिन टीम के लिए शुभ नहीं था। इससे पहले क्रिकेटर श्रीसंथ ने भी सह परिवार मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाते हुए नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर श्री संत तथा राहुल शर्मा मंगलवार तड़के आधार शिविर कटरा पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर में समझ कर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शनों को लेकर भवन की ओर रवाना हुए तो वही दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग से कार में सवार होकर भवन के लिए रवाना हुए और तीनों दिग्गज क्रिकेटर मां वैष्णो के दिव्य दर्शन करने के उपरांत बाद दोपहर आधार शिविर कटरा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो गए।
इसी बीच हरभजन सिंह, श्रीसंत तथा राहुल शर्मा ने बताया कि कई सालों के अपराध जम्मू में क्रिकेट खेलना बहुत ही आनंदमय रहा है। इन दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बार फिर जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे जिसकी वह कामना कर रहे हैं।