Breaking
संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर? IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा? अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?

ग्वालियर में देवी के मंदिर पर माथा रख बोला गुंडा- मां कसम बंदूक नहीं उठाऊंगा

Whats App

ग्वालियर। उटीला के काशीपुरा गांव में पिता-पुत्र को गोली मारने के बाद पूरे गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गुंडे अजब सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर सोमवार को एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गांव में दो परिवार उसके कारण पिछले सोलह दिन से दहशत में थे और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था।

मंगलवार को जब वह पकड़ा गया और उटीला पुलिस उसे लेकर काशीपुरा गांव पहुंची तो दहशत में रह रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। गुंडे ने फरियादी के घर के सामने स्थित देवी मंदिर पर माथा रखा और बोला- मां की कसम अब बंदूक नहीं उठाऊंगा। उसने लोगों से माफी भी मांगी।

12 नवंबर को दीपावली वाले दिन काशीपुरा गांव में रहने वाले रामवीर चौहान के घर की महिलाओं पर गुंडे अजब सिंह चौहान ने अभद्र टिप्पणी की थी। जब रामवीर और उसके बेटे गोविंद चौहान ने टोका तो इन पर अजब सिंह चौहान ने फायरिंग कर दी। पिता-पुत्र घायल हो गए।

जब दोनों घायल हो गए तो इनकी घर की महिलाओं को धमकाया। जब पुलिस को सूचना दी तो एएसपी अमृत मीणा, एसडीओपी संतोष पटेल, उटीला थाना प्रभारी दिलीप समाधिया घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे ही यह लोग फोर्स के साथ वापस रवाना हुए तो थाने पहुंचते ही दोबारा इसी परिवार को टारगेट कर गोलियां चलाई।

गांव में आसपास के इलाकों में भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। दीपावली के दिन इस घटना से लोगों में इतनी दहशत भर गई कि वह घर से बाहर नहीं निकले। उटीला पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर ली। अजब सिंह चौहान पकड़ा नहीं गया था।

वह लगातार परिवार को धमका रहा था, इसके चलते गांव में पुलिस को तैनात किया गया। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बीते रोज उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। एसडीओपी संतोष पटेल और उटीला थाना प्रभारी दिलीप समाधिया की टीम उसकी तलाश में लगी थी। मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अधिया और सात कारतूस बरामद हुए।

गांव में दहशत खत्म करने पूरे गांव में घुमाया, लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी

आरोपित और उसके परिवार की पूरे गांव में दहशत है। इन लोगों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपित अजब सिंह पर हत्या के प्रयास और हत्या की एफआइआर पहले से दर्ज है। गांव में उसकी दहशत खत्म करने के लिए उसे पूरे गांव में घुमाया। यहां लोगों से उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

महिलाओं की मुस्कान लौटी बोली- जेल से न छूटे

आरोपित के पकड़ने के बाद गांव में महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लौटी। वह महिलाओं को आते-जाते परेशान करता था। महिलाएं बोली, अब उस पर ऐसी कार्रवाई हो उसे सजा मिले और अब वह जेल से छूटकर बाहर न आ पाए।

संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा     |     चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई     |     सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?     |     IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?     |     अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य     |     आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो     |     जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन     |     आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया     |     दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट     |     दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?     |